विकसित भारत संकल्प यात्रा कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने किया शिविरों का निरीक्षण कहा: हर योग्य को योजनाओं का सौ फीसदी मिले लाभ

प्रतापगढ़। आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ने तथा उन्हें योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जिले पंचायत समिति सुहागपुरा की ग्राम पंचायत वीरपुर में आयोजित हुए शिविर का कैबिनेट मंत्री राजस्व विभाग एवं उपनिवेशन विभाग राजस्थान सरकार हेमंत मीणा ने निरीक्षण किया। कैम्प में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया और उपस्थित नागरिक व अधिकारी-कर्मचारी ने भारत को 2047 तक विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया ।
कैबिनेट मंत्री मीणा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रचार-प्रसार वैन हर ग्राम पंचायत में जाकर हर पात्र को योजनाओं के बारे जागरूक करने की भारत सरकार की मंशा को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि हर एक वंचित पात्र को योजनाओं का लाभ मिलेगा और जो लोग कैंपों में आ रहे हैं वह गांव जाकर इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि सभी जरूरतमंद लोग भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने ने आयुष्मान भारत योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी कैंप में आए नागरिकों को देकर योजनाओं का पात्रतानुसार अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की ताकि भारत सरकार की मुहिम को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा की शिविर में आने वाले हर व्यक्ति शिविर के माध्यम से किसी न किसी रूप में लाभान्वित होकर जाए। मौके पर सुहागपुरा तहसीलदार विजय कुमार, विकास अधिकारी पुखराज सरेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अधीक्षण अभियंता सिद्धार्थ भाफना, ग्राम विकास अधिकारी ईश्वरलाल मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत वीरपुर श्यामलाल मीणा, प्रतापगढ़ प्रधान रामेश मीणा. धर्मवीर मीणा, शांतिलाल मीणा, उच्छव जैन, नागुलाल सेन, रणजीत मीणा, कन्हैयालाल मीणा, अमृतलाल मीणा, श्यामलाल जी, लक्ष्मीनारायण, नवराम मीणा, विपुल जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।