हथूनिया पुलिस द्वारा 7 करोड़ की संपति फ्रिज की गई

प्रतापगढ़। जिले के हथूनिया थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने कुशाल खान पिता दिलावर खान गोरधनपुरा होटल सुहाना के मालिक जिस पर कई एनडीपीएस मर्डर फिरौती के कई मामले दर्ज हैं कुशल खान के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के द्वारा खरीदी गई जमीन गाड़िया होटल को फ्रिज किया गया। तत्कालीन आईजी एस परिमाला बांसवाड़ा आईजी उदयपुर राजेश मीणा वह प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल एडिशनल SP परबत सिंह सिंह सी ओ गजेंद्र सिंह राव के निर्देश में हतुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने कार्रवाई करते हुए कुशल खान की लगभग 35 बीघा जमीन वह एक स्कॉर्पियो दो ट्रैक्टर एक मोटरसाइकिल होटल सुहाना अनुमानित कीमत 7 करोड़ को फ्रिज किया गया कई तस्करों के रिकॉर्ड खागाले जा रहे हैं। प्रतापगढ़ जिले में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त तस्करों की सम्पत्ति फ्रीजिंग हेतु एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही मैं मुख्य भूमिका हथूनिया थाने के एएसआई रामचंद्र मीणा की रही जिस पर बांसवाड़ा आईजी के द्वारा उन्हे 10 हजार प्रशांता पत्र इनाम के रूप में दिया गया।