वृन्दावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक श्री कौशलेंद्र जी महाराज ने किए तिलस्वानाथ के दर्शन ।
सिंगोली। तिवारी व बिल्लू परिवार द्वारा आयोजित 8 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ में वृन्दावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक श्री कौशलेंद्र जी महाराज ने 19 सितंबर गुरूवार की सुबह में निकटतम तीर्थ स्थल श्री तिलस्वा महादेव एवं मां मालादेवी के दर्शन कर आर्शीवाद लिया और तीर्थ स्थलों के इतिहास के बारे में जानते हुए तिलस्वा के कुंड के जल और केसर घार से चर्म रोग ठीक होने के बारे में जाना और तिलस्वा महादेव में निवासरत भक्तजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और आशीर्वाद दिया। तिलस्वा महादेव मन्दिर समिती सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा महाराज जी का स्वागत अभिनंदन किया और आने वाले समय में भागवत कथा हेतु समिती सदस्यों ने निवेदन किया।पूज्यनीय महाराज जी के साथ वृन्दावन से पधारे उनके शिष्यो के साथ इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी,सौरभ तिवारी, संतोष राजपूत व अन्य भक्त उपस्थित रहे।