श्री देवनारायण भगवान मंदिर उद्यापन जल यात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का हुआ श्री गणेश।
सिंगोली । ग्राम तुरकिया स्थित आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान का मंदिर उद्यापन व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उत्सव रविवार से प्रारंभ हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार प्रात: जलयात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महंत श्री सुरेश दास जी महाराज पीठाधीश्वर अंतराष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज एवं श्री देव नारायण मंदिर ट्रस्ट आसींद भीलवाड़ा राजस्थान की अगुवाई में विशाल जलयात्रा निकली गई। यात्रा सिंगोली के वार्ड 13 स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारम्भ होगा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए तुरकिया स्थित देवनारायण मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में डीजे, घोड़े, रथ एवं श्री देवनारायण भगवान की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र थे।
जल यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष, युवक युवतियां नाचते गाते और भजनों पर थिरकते चल रहे थे।
मूर्ति स्थापना एवं मंदिर उद्यापन कार्यक्रमों में 7 दिन की संगीतमय भागवत कथा का आयोजन भी किया जाएगा, कथा का वाचन बाल व्यास पवन वैष्णव शिष्य (श्री बागेश्वर धाम) के मुखारविंद से 27 अप्रैल से 3 मई तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक ग्राम तुरकिया में किया जाएगा।