संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने ली अधिकारियों की बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया हज़ारों लोगों तक
प्रतापगढ़। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के टीएडी भवन में बांसवाड़ा संभाग के जिलों प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर के जिला परिषद सीईओ, एसीईओ, जनसंपर्क अधिकारियों और विकास अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचयात्मक चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को जाना। उन्होंने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा, नरेगा कार्यों, मनरेगा के अधूरे कार्यों को पूरा करने और भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक चर्चा कर समीक्षा की और कहा की सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के अंर्तगत कार्य हो और उन्हे भुगतान समय पर किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया की दिव्यांगजनों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
जहां कैंप हो चुके है वहां लगवाएं फॉलो अप कैंप: संभागीय आयुक्त डॉ. पवन
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए सभी से कहा की जहां पर शिविर आयोजित हो चुके है वहां फॉलो अप शिविर लगवाएं और हर वंचित पात्र को योजनाओं के दायरे में लाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करें। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों की कार्यात्मक स्थिति में होने और नियमित उपयोग सुनिश्चित करवाने के दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा की आमजन को स्वच्छता और शौचालय उपयोग करने के लिए संवेदनशील बनाएं।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने मौजूद संभागीय अधिकारियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, कर्मचारियों को भारत को 2047 तक विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दिलवाया और उनका माय भारत वॉलंटियर एप पर पंजीकरण करवाया। साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से उन्हे व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से लिंक साझा करवाए ताकि गतिविधियों में जमीनी स्तर तक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों को हजारों लोगों तक पहुंचाया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों से आगामी दिनों में माय भारत वॉलंटियर पंजीकरण और क्विज में भागीदारी बढ़ाने के लिए व्यापक गतिविधियां चलाने के दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की और उनके द्वारा को जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली और कहा की मुझे आज आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।
यह रहे उपस्थित
जिला कलक्टर बांसवाड़ा डॉ. इंद्रजीत यादव, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी बांसवाड़ा वीसी गर्ग, प्रतापगढ़ सीईओ दुर्गा शंकर मीना, उपनिदेशक जनसंपर्क, बांसवाड़ा कल्पना ढींढोर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रतापगढ़, नवधा परदेशी सहित बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के विकास अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।