प्रतापगढ़

शुद्ध आहार मिलावट पर अभियान चलाने के दिए निर्देश

 

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए विशेष अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार 15 फरवरी से निरंतर चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया ने आदेश जारी कर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान को लेकर विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने को लेकर अधिकारियों को प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति मिलावट की शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9462819999 पर कर सकता है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ को समग्र प्रभारी अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ सहप्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है एवं उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट अपने अपने उपखंड क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button