संस्कार विद्या निकेतन की छात्रा प्रियांनी अशोक जी मेहर को कक्षा 12 की जिला मेरिट सूची मै कृषि संकाय से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल समिति के सदस्यों ने बहुत बहुत बधाइयां उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी।
प्रियानी मेहर ने 12वीं जिला मेरिट में पाया प्रथम स्थान
सिंगोली।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज कक्षा 10वीं और 12वी के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमें सिंगोली संस्कार विद्या निकेतन की छात्रा प्रियांनी अशोक जी मेहर को कक्षा 12 की जिला मेरिट सूची मै प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र 2024 – 25 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वी का परीक्षा परिणाम आज प्रात: 10 बजे घोषित किया गया जिसमें कक्षा 12 वी एग्रीकल्चर संकाय में प्रियानी पिता अशोक मेहर सिंगोली ने 500 में से 457 अंक लाकर 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा जिला मेरिट में प्रथम स्थान पाया तथा अपने विद्यालय, परिवार एवं नगर का नाम रोशन किया है।
प्रियानी के जिला मेरिट में पहला स्थान प्राप्त करने स्कूल समिति सदस्यों ,गुरुजनों ने घर पहुच कर प्रियानी व परिजनों को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।