सचिव बिना अवकाश लिए पंचायत से नदारद, सरपंच ने कहा 15-20 दिन से नहीं आए पंचायत, अधिकारियों से जानकारी मांगी तो उपस्थित हुए सचिव

नीमच। जनपद पंचायत जावद अंतर्गत ग्राम पंचायत लुहारिया जाट सचिव कालूराम धाकड़ बिना अवकाश लिए पिछले 15-20 दिन से पंचायत में नदारद थे। मामले से अवगत कराने व सचिव के अवकाश की जानकारी जनपद पंचायत जावद से प्राप्त करनी चाहि तो 15 फरवरी शनिवार को सचिव पंचायत में उपस्थित हो गए। वही जनपद पंचायत जावद मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश धार्वे ने जांच की बात कहते हुए मामले पर पर्दा डाल दिया।
13 फरवरी को सरपंच से मामला पता चलने पर जानकारी चाही गई तो उन्होंने भी सचिव को 15-20 दिन से पंचायत नहीं आने की बात कही। जब दोबारा 15 फरवरी को सरपंच से पूछा गया तो उन्होंने दो दिन से बाहर शादी में होना बताकर कहा कि मैं मालूम करता हूं आज सचिव पंचायत आए या नहीं? वही 4 फरवरी 2025 को सचिव कालूराम धाकड़ को फोन किया गया तो उन्होंने आवश्यक कार्य होने के कारण सात दिवस का अवकाश लेना बताया जबकि सचिव इससे पहले कई दिनों से पंचायत में विभाग को बिना सूचित किए नदारत चल रहे थे, जिस पर पीसीओ से अवकाश की जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, और तत्काल मामले से जनपद जावद सीईओ आकाश धार्वे को सूचित किया गया।
सचिव ने मनमानी कर अपने पदेन कर्तव्यों का दुरुपयोग किया ही है, शासकीय सेवक होते हुए एक लंबे समय तक विभाग से बिना अवकाश अनुमति प्राप्त कर भ्रमित करने का कृत्य भी कारित किया है, जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा एवं पंचायती राज अधिनियम का उलंघन तो है ही, बिना नियमित सेवा दिए वेतन प्राप्त करने का प्रयास करना भी दंडात्मक अपराध की श्रेणी में है। उधर जनपद स्तर पर अधिकारियों द्वारा जांच की चादर से सचिव के मामले को ढांकने का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा जांच और कार्यवाही में कितनी तत्परता दिखाई जाएगी और सचिव के वेतन से कटौती कर अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाना समय के गर्भ में है।