सतरंगी सप्ताह लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साहित मतदाता

हम नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आयेंगे थीम पर कार्यक्रम का आयोजन
हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है स्वीप का संदेश
प्रतापगढ़। लोकसभा आमचुनाव 2024 में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सतरंगी सप्ताह के प्रथम दिवस हम नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आयेंगे थीम पर लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन द्वारा की गई।
गूंज उठा ‘सबसे पहले वोट दो’ का संदेश
कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के बालक बालिकाओं ने सबसे पहले वोट दो संगीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी। आमजन भी कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम में अनीता गुप्ता द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
मतदान जागरूकता पर किया कविताओं का पाठ
कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता पर कविताओं का वाचन किया गया। कविताओं में बिना प्रलोभन मतदान करने, मतदान करने का प्रयोग करने और दूसरों को भी प्रेरित करने के बारे में संदेश दिया गया। इसी के साथ स्थानीय भाषा में भी कविताओं की प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन सुरेंद्र सुमन और अनीता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी, स्वीप टीम और आमजन उपस्थित रहे।