सतरंगी सप्ताह: हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली का हुआ आयोजन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली को हरी झंडी
प्रतापगढ़ । लोकसभा आमचुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशन में सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया गया। दिव्यांगजन साईकिल रैली का आयोजन हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर किया गया।
ट्राइसाइकिल रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर अपील की कि लोकतंत्र के पावन पर्व पर 26 अप्रैल को मतदान जरूर करें। इस अवसर पर उन्होंने बताया गया की दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर लाने ले जाने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों पर छाया, शौचालय, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है ताकि किसी भी मतदाता को परेशानी न हो और मतदान सुगम हो सके। दिव्यांगजन ने हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम के नारे लगाते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जागरूकता का संदेश प्रसारित किया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी आर आमेटा, स्वीप सह प्रभारी कृपानिधी त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।