सरकारी खजाने को लगा रहे चूना, उद्घाटन से पूर्व महिला स्नानागार व शौचालय पूरी तरह से हो गए खंडर

प्रतापगढ़ जिले में भ्रष्टाचार अपने चरम पर सोएं हुए हैं जिम्मेदार आला अधिकारी….
बरडिया । प्रतापगढ़ जिले की पंचायत समिति धमोत्तर कि पंचायत बरडिया में महिला स्नानागार एवं शौचालय निर्माण के 9 महीने बाद उद्घाटन से पहले पूरी तरह से खंडर हो चुका है, जहां एक और सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य के लिए लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन जमीन हकीकत कुछ और है। जवाबदारों द्वारा विकास कार्य सही ढंग से नहीं करने लापरवाही पूर्ण काम करने से सरकार को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथी क्षेत्र का विकास भी नहीं हो पाता है और जो पैसा आता है वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। ग्राम पंचायत द्वारा इतना घटिया निर्माण करवाया कि उद्घाटन से पहले पूरी तरह से पूरा शौचालय एवं महिला स्नानघर के दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है फर्श पूरी तरह से उखड़ गई व टूट गई है, दरवाजे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
इस पूरे मामले पर उप सरपंच दिनेश कुमार शर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि: ग्राम पंचायत द्वारा जो महिला स्नानघर व शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है उसमें पूरी तरह से घटिया सामग्री उपयोग की गई है 9 महीने में यह हाल है जनता के पैसों का दुरुपयोग किया गया है, संबंधित भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। दिनेश कुमार शर्मा उप सरपंच बरडिया