सरकार के 1 वर्ष पूर्ण के उपलक्ष में हुई रन फॉर विकसित राजस्थान

प्रतापगढ़। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ का आयोजन गुरुवार को अम्बेडकर सर्किल से नल चौराहा (जीरो माईल चौराहा) तक हुआ। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने रन फॉर विकसित राजस्थान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए खुद भी दौड़ में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने रन में भाग लेने वाले जिले भर के ब्लॉक व गांव से आए नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सन 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है, जिसको सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का अपने अपने स्तर पर सहयोग देना आवश्यक है । डॉ. राजोरिया ने वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय मे 12 से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सभी को अपनी उपस्थिति देने को कहा । उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर समय-समय पर ऐसी दौड़ का आयोजन किया गया है । डॉ राजोरिया ने सभी को खेले वह दौड़ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा जिससे हमारा शारीरिक स्वास्थ्य बना रहता है ।
दौड़ में जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारी, पुलिस और स्काउट के जवान, जिले के महाविद्यालयों और विद्यालयों के अध्यापक व छात्र-छात्राएं, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य, जनजाति विकास विभाग के छात्रावास के विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आम ने उत्सव पूर्वक हिस्सा लिया ।