सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया योग दिवस।
सिंगोली। नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग दिवस का आयोजन किया गया l योग दिवस के अवसर पर केशव शिक्षण समिति के सदस्य सम्मानीय श्री प्रकाश चंद जी शर्मा विद्यालय के प्राचार्य श्री धर्मचंद जी गहलोत ने भारत माता का पूजन अर्चन करके योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के आचार्य रितेश कछाला ने शरीर संचालन क्रियाओं का अभ्यास कराया।इसके बाद शंकर लाल धाकड़ ने योगासन का महत्व बताते हुए खड़े और बैठकर किए जाने वाले शशकासन
पदमाशन, वृक्षासन , वज्रासन आदि आसन कराए।श्री प्रकाश चंद्र शर्मा ने सूर्य नमस्कार,अनुलोम विलोम, कपाल भाती, भ्रामरी एवं ध्यान का अभ्यास कराया और नियमित योग करने हेतु प्रेरणा दी। कार्यक्रम का आभार विद्यालय के आचार्य दिलीप शर्मा ने व्यक्त किया।