Today's News
अहिंसा पथ विद्यालय का कक्षा 5 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 % रहा ।
सिंगोली।स्थानीय संस्था सरस्वती शिशु मंदिर अहिंसा पथ शाखा का कक्षा 5 वीं का परीक्षा परिणाम 100 % रहा , जिसमे सभी भैया बहिन प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए , इस उपलब्धि पर केशव शिक्षण समिति एवम् विद्यालय परिवार ने भैया बहिनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
*रित्विक पिता मनोज कुमार जैन ने 95.25 प्रतिशत* अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।