सिंगोली के मेलाग्राऊंड के समीप दिखा मगरमच्छ वनविभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा।
सिंगोली।वनमंडला अधिकारी एस के अटोदे एवं उप वनमंडला अधिकार दशरथ अखंड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकार पी एल गहलोत के मार्गदर्शन में सिंगोली कस्बा छेत्र के वार्ड क्रमांक 15
माधु विलास में श्री वीर तेजाजी के मंदिर के पास नदी में से करीब 8 फीट लंबे मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित गांधी सागर चंबल नदी में छोड़ा जिसके लिए बीते कल 13 सितंबर को मेला ग्राउंड के समीप खाल के किनारे पर पिंजरा लगाया था रात्रि। में मगरमच्छ पिंजरे में आगया! इसमें टिआई थाना सिंगोली एवम वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र सहायक सिंगोली बापुलाल दायना वनरक्षक भूपेंद्र बैरागी वनरक्षक सदा शिव धाकड़ वाहन चालक बालकिशन, शुभम सुथार सिंगोली एवम अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा ! मगरमच्छ के पिंजरे में कैद होने से श्री तेजाजी महाराज के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवम माधु विलास निवासियों ने राहत की सांस ली !