Today's News

मीणा समाज संस्था की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई आयोजित

पीपलखूंट की डामोर क्लब राणपुर ने पेलेंट्री स्टॉक में एक शून्य से 2024 का खिताब अपने नाम किया

पीपलखूंट। आदिवासी मीणा समाज संस्थान घाटोल में 32 वीं संभाग स्तरीय सम्मेलन एवं खेलकूद प्रतियोगिता के छट्ठे व अंतिम दिन के मैच हरि लाल गोदा,कमलाशंकर मईडा ,अशोक बुज, अशोक भील, गोपाल खराड़ी, हाबु लाल मीणा , नवीन चन्द्र मीणा आदि के सानिध्य मे प्रथम सेमीफाइनल डेरीधाम ने मीणा क्लब को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया वही दूसरा सेमीफाइनल पीपलखूंट की ग्राम पंचायत

कांकरवा पाड़ा की डामोर क्लब राणपुर व मोवाई प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें 3-1से विजय होकर फाइनल मैच डेरी धाम विजोल व डामोर क्लब राणपुर के मध्य खेला गया जिसमें डामोर क्लब राणपुर ने पेलेंट्री स्टॉक में एक शून्य से 2024 का खिताब अपने नाम किया समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक नानालाल निनामा, अध्यक्ष मानशंकर निनामा तथा तथा विशिष्ट अतिथि गौतमलाल राणा के आथित्य में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी रतन सिंह बरगोट ,रामचंद्र बरगोट, प्रेमशंकर मसार, प्रेमचंद मसार , रामलाल मसार, मोतीलाल डामोर, गोतम लाल निनामा अध्यक्ष वीरसिंह रावत ,उधघोषक
जीवत राम पारगी व अमृतलाल निनामा जनरल रैफरी नाथूलाल गणावा,अशोक बरगोट, लालशंकर राणा ,राजू बामणिया, लक्ष्मण भगोरा,परतुराम निनामा अशोक जी बरगोट, शांति लाल डिण्डोर,मनोहर लाल कलासुआ, धर्म प्रकाश बरगोट, राजेंद्र बामनिया शा.शि. कालूराम बामनिया , गांगजी डामोर, दिनेश कटारा, बाबूलाल बामनिया, मदनलाल डामोर, अरविंद निनामा, पंकज बरगोट, विकास खराड़ी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तिरंगदाजी प्रतियोगिता में प्रियंका डामोर प्रथम महिला वर्ग में पुरुष वर्ग में प्रथम यत्न निनामा व द्वितीय मनोज डामोर
छट्ठे और अंतिम दिन 35 हजार दर्शको का रोमांचकारी रहा ये पारितोषिक वितरण के साथ समापन हुआ संचालन महामंत्री राजेंद्र बामनिया ने तथा आभार संरक्षक रतन सिंह बरगोट ने माना समस्त जानकारी सरपंच भीमसिह, उपाध्यक्ष रामचंद्र निनामा तथा सचीव बाबूलाल कटारा ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button