प्रतापगढ़
माही वागड़ स्पोर्ट्स क्लब उप शाखा की बैठक हुई

प्रतापगढ़। माही वागड स्पोर्ट्स क्लब उप शाखा पीपलखूंट की बैठक माही स्टेडियम में रखी गई। बैठक में मुख्य बिंदु क्लब की आगामी कार्यकारिणी का गठन एवं दिनांक 25 से 28 अक्टूबर तक घाटोल में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने व अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रकाशचंद आखापुर, मुख्य अतिथि कैलाश सोडलपुर एवं प्रकाश रेणदा, निर्मल निनामा, राम डामोर , मनिष बजाज उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नारायण निनामा ने एवं जीवतराम रावत ने आभार व्यक्त किया।