Today's News

सिंगोली मंडी से मक्का चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी।

चोर तो पकड़ में आ जाते किंतु चोरी का माल खरीदने वाले केसे बचते हैं हर बार???

 

सिंगोली। नगर में बीते कई समय से भिन्न भिन्न प्रकार की चोरिया होती आई है कभी किसी के घर से कभी दुकानों से कभी व्यापारियों के प्रायवेट गोदामों से तो कभी किसानों के खेती से बमुस्किल कभी कभाक यदि चोर पकड़ में आ जाते हैं परंतु माल खरीदने वाले अक्षर बचते आए हैं इसके पीछे की आखिर कहानी क्या हो सकती है इसिका एक उदाहरण अभी भी आ रहा है की नगर में स्थित कृषि उपज मंडी से लगभग 3 सप्ताह पूर्व हुई मक्का चोरी के मामले में सिंगोली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
3 सप्ताह पूर्व सिंगोली कृषि उपज मंडी से बड़ी संख्या में मक्का के कट्टे चोरी हो गए थे जिसे लेकर व्यापारियों द्वारा पुलिस थाना सिंगोली में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने को लेकर व्यापारियों में नाराजगी थी जिसे लेकर बीते गुरुवार को व्यापारियों ने थाना प्रभारी शिव कुमार यादव के समक्ष उपस्थित होकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
व्यापारियों ने बताया कि गत माह 16 – 17 फरवरी की रात में कृषि उपज मंडी सिंगोली में रखी मक्का से भरे कट्टे चोरी हो गए थे। व्यापारियों ने अपने मक्का कट्टे स्टॉक की तलाशी ली तो पाया कि कैलाश पिता मोहनलाल जैन निवासी सिंगोली के करीब 200 केएम. मार्क के प्लास्टिक कट्टों में से 18 कट्टे कम मिले, संजय पिता मदनलाल जैन निवासी धनगाव के मक्का 240 श्री मार्क कट्टों में से 15 कट्टे कम पाए गये, प्रदीप पिता सुरेश चन्द गांधी के 410 एन मार्क कट्टो में से 25 कट्टे कम पाए जिसमें प्रत्येक मक्का कट्टे का वजन 50 किलोग्राम है।
इस पर व्यापारियों द्वारा पुलिस थाना सिंगोली में चोरी की रिपोर्ट कर एफआईआर भी दर्ज करवाई हैं।
थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद लगभग तीन हफ्ते निकल गये फिर भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश व्याप्त है। थाना प्रभारी शिव कुमार यादव
ने व्यापारियों की बात सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शनिवार को थाना प्रभारी शिव कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दुर्गेश पिता देवीलाल बलाई उम्र 32 साल, पंकज पिता भेरूलाल धाकड़ उम्र 24 साल, रामलाल पिता रतनलाल बलाई उम्र 24 साल, अरविंद पिता रमेश बलाई उम्र 22 साल, नीलेश पिता बोथ लाल बलाई उम्र 19 साल, ओमप्रकाश पिता मदन लाल बलाई सभी निवासी वार्ड क्रमांक 14 सिंगोली थाना सिंगोली को गिरफ्तार किया तथा उनकी निशानदेही पर मौके से 40 कट्टे मक्का के जप्त किए।
थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने कृषि उपज मंडी सिंगोली से 40 कट्टे मक्का की चोरी करना कबूल किया है। फिलहाल मुख्य आरोपी राजू पिता नारायण बलाई निवासी सिंगोली की तलाश जारी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button