सिंगोली में चोरों के हौसले बुलंद शनिदेव मंदिर में चोरी, एलईडी टीवी व सीसीटीवी कैमरे तोड़ फरार हुए शातिर।
सिंगोली कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद होते जारहे है धार्मिक स्थान पर चोरिया होना व अपराधीयो का पकड़े न जाना सिस्टम पर सवालिया निशान लगा रहा हे चोरी की वारदातें रोजाना दर्ज हो रही हैं, लेकिन चोर पुलिस की पहुंच से दूर हैं। और नगर के गली-मोहल्लों में एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। चोरी का ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहा बीती रात्रि सिंगोली के नीमच रोड़ के शनिदेव मंदिरों में देर रात चोरो ने गर्भ गृह का ताला तोड़कर पाट पर रखी राशि व बाहर लगे दान पात्र का ताला तोड़ राशि निकाल ली व वहा पर लगी एलईडी टीवी चोरी कर फरार हो गए। चोर इतने शातिर थे की वहा पर लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे को भी तोड़ कर रफू चक्कर हो गए चोरी की जानकारी सुबह मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओ को लगी तो उन्होंने वहा के पुजारी को फोन कर चोरी की जानकारी दी । सूचना पाकर पहुंचे मंदिर के पुजारी बालमुकुद ने चोरी की सूचना पुलिस थाना सिंगोली में दी।