सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली कक्षा 5 वी और 8 वी का बोर्ड परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा।
सिगोली (निप्र)। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली का माध्यमिक शिक्षा मंडल 5 वी और 8 वी का बोर्ड परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। 8 वीं में पलक धाकड़ और गौतम धाकड़ ने 89% अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरती धाकड़ ने 87% अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कुणाल कुमार टांक ने 86% अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 वी में कुल 86 छात्रों मैं से 75 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 8 वी में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98.83% रहा। इसी प्रकार कक्षा 5 वी में रित्विक जैन ने 95.25% अंक के साथ विद्यालय और सिंगोली नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिव्यांशी शर्मा, गौरव पालीवाल और प्रांशु चित्तौड़ा ने 93.25% अंक के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और जीविका नागर ने 93% अंक के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 वी में कुल 51 छात्रों में से 47 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2 छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य धर्म चन्द गेहलोत, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार चौहान एवं विद्यालय को संचालन करने वाली केशव शिक्षण समिति ने सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।