सिहाड लैम्पस में ट्रक से चोरी किये गये सोयाबीन के 809 कट्टे बरामद 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में नानालाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के नेतृत्व व कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना धरियावद द्वारा सिहांड लैम्पस में वितरण हेतु आये हुये ट्रक में रखे सोयाबीन के कट्टों की चोरी के मामलें में दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य वांछित्त आरोपीगणों की तलाश जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 26.06.2024 को प्रार्थी प्रेमशंकर पिता पाचीया जाति मीणा उम्र 38 साल
निवासी सिहाड तिहावतों का फला थाना धरियावद जिला प्रतापगढ ने थाने पर उपस्थित हो एक टाईपशुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश कि मैं सिंहाड लैम्पस में व्यवस्थापक हुँ। दिनांक 25.06.2024 की प्रातः करीब 7.30 बजे चितौडगढ़ से कृषि विभाग से आदान (सोयाबीन) लेकर एक ट्रक सिहाड लैम्पस पर आई थी। मै करीब आठ बजे लैम्पस पर पहुँचा। जहाँ पर करीब 70-80 ग्रामवासी लाईन लगाकर बैठे थे। तब मैनें उनसे जाकर पुछा तो उन्होने बताया कि कल मक्का वितरण हुआ, जिसमें हम रह गये थे जो अब लेने आये है। जिस पर मैनें लैम्पस में मक्का नहीं होना बताया। स्टॉक में सामान्य/एएसी/ओबीसी के कूल सात कट्टे पडे हुये है। अगर कृषि विभाग आप को देना चाहते है तो बात कर लो। फिर मैनें सोयाबीन बीज की गाडी को लैम्पस में खाली कराना शुरू कर दिया। गाडी से 245 कट्टे उतार कर लैम्पस में रख दिये थे और 07 कट्टे उड़द के भी उतार कर लैम्पस में रख दिये थे। गाडी में कुल 1440 सोयाबीन के कट्टे व 07 कटटे उडद के आये थे। जिनमे सोयाबीन के प्रत्येक कट्टे का वजन 30 किलोग्राम है। सोयाबीन के कट्टे खाली हो रहे थे कि इतने में उदयलाल पिता हेमला मीणा निवासी उदातफला सिहाड, नारायण पिता हकरा मीणा निवासी उदातफला सिहाड, नानुराम पिता देव मीणा निवासी उदातफला सिहाड, रूपा पिता कजोडिया मीणा निवासी मगरीफला सिहाड़ ने मिलकर कहा कि अगर हमें मक्का नहीं मिला तो हम गाड़ी से सोयाबीन के कट्टे चोरी कर ले जायेगे। जिस पर मैनें समझाईश की तो उदयलाल ने मेरे साथ धक्का मुक्की कर मेरे को वहाँ से बाहर भगा दिया और मेरे रोकने के उपरान्त भी जबरदस्ती उदयलाल, नारायण, नानूराम, रूपा ने मिलकर गाडी पर चढकर कट्टे उताकर चोरी करने लगे और ग्रामवासियों में बॉट दिये। इस प्रकार लैम्पस में जो भी कोई आया उनको उक्त सभी ने मिलकर चोरी किये हुये सभी सोयाबीन के कट्टो को बॉट दिये। कुछ कटटे उदयलाल, नारायण, नानूराम, रूपा भी ले गये। इस प्रकार उक्त अभियुक्तगणों द्वारा कृषि विभाग से आये आदान (सोयाबीन) को लैम्पस में खड़े ट्रक से मेरे साथ मारपीट कर जबरदस्ती चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 169/2024 धारा 379.323 भादस में दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।
थानाधिकारी पुलिस थाना धरियावद द्वारा विशेष टीम का गठन कर ग्रामीणों में समझाईश कर करीब 809 कट्टे पुनः बरामद किये एवं टीम द्वारा घटना को अन्जाम देने व उकसाने वाले दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अनुसन्धान जारी है। घटना में 13 व्यक्तियों को पाबन्ध करवाया गया एवं अन्य आरोपीगणो की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01 नारायण पिता हकरा मीणा उम्र 45 साल निवासी उदातफला सिहाड थाना धरियावद 02 नानूराम पिता देव मीणा उम्र 35 साल निवासी उदातफला सिहाड थाना धरियावद।