सीएमएचओ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से पूछा हाल, जांचे संसाधान, कहा सुधार की है गुजांइश

प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जीवराज मीणा ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में इमरजेंसी व विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कई मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली, साथ ही मरीजों को समय से दवा और सुविधाओं के मिलने के संबंध में भी पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने कलेवा योजना के तहत बनाएं जाने वाले भोजन का हाल जाना और गुणवत्ता युक्त पौस्टिक भोजन परोसने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस दौरान इमरजेंसी में आपातकालीन मरीजों का ठीक तरह से देखरेख व सही उपचार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने दवा स्टोर, लेवर-रूम, एक्स-रे, पैथोलोजी कक्षों का निरीक्षण किया साथ ही निर्देशित किया कि मरीजों की सही तरीके से जांच करें। जिससे उन्हें जांच के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने दवा स्टोर का निरीक्षण करते हुए फार्मासिस्ट को निर्देशित किया कि स्टोर में जो भी दवा कम हो, तत्काल उसकी सूची बनाएं और उसे मंगाने का प्रबंध करें, जिससे मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए परेशान न होना पड़े। इसी के साथ ड्यूटी टाइम में दवा काउंटर को किसी भी हाल में नहीं छोड़ने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए स्वास्थ्य सेवाएं ऐसी रखें कि मरीजों को बेवजह परेशान न होना पड़े। चिकित्सक व कर्मचारी मरीज और उसके स्वजनों से अच्छा बर्ताव करें। वार्डों में साफ सफाई और बेड पर धुले हुए चादर बिछाएं। निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. ओपी दायमा, पीडिट्रियन डॉ धीरज सेन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इन व्यवस्थाओं में सुधार करने करने को कहा
मरीजों को प्रतिदिन साफ-सुथरी धुली हुई चद्दरें मिले। पुरानी फटी चद्दरों को तत्काल वार्ड से हटाने के निर्देश। जेएसवाई के साथ प्रसूताओं को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का त्वरित ढंग से भुगतान किया जाए। अस्पतालों में रोगियों को पीने के लिए साफ पानी और शौचालयों की माकूल व्यवस्थाएं हो। साफ-सफाई को लेकर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का सुधार करें। परिसर के वार्ड में लगी टीबी पर जनजागरूकता के मैसेज प्रसारित किया जावें। ओपीडी की पर्ची पर रोगी की जाने वाली जांचों को अनिवार्य रूप से अंकित हो।