सीतामाता मेलाः मेले के अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में उमड़े लोग, मंदिर में किए दर्शन

सीतामाता अभयारण्य में प्रकृति के सानिध्य का ले रहे लुत्फः अभी लोगों के आने का सिलसिला है जारी
सीतामाता मेलाः मेले के अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में उमड़े लोग, मंदिर में किए दर्शन
प्रतापगढ़। सीतामाता मेले के अंतिम दिन बुधवार को कड़ी धूप में भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। तेज गर्मी में लोगों ने झरने, नदियों और तालाबों का आनंद भी लिया। वहीं लोगों के आने का क्रम शाम तक भी जारी रहा। मेले का प्रशासनिक स्तर पर आयोजन 25 जून से लेकर 28 जून तक 4 दिन के लिए किया गया। इसमें बड़ी संख्या में राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के लोग पहुंचे। वहीं अमावस्या के मौके पर सबसे अधिक लोग दर्शनों के लिए पहुंचे। गर्मी की वजह से नदी में लोगों ने नहाने का लुत्फ उठाया।
सफाई के लिए रखवाए कचरा पात्र
यहां मेले में सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। सहायक वन संरक्षक सोमेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि यहां जगह-जगह कचरा पात्र रखवाए गए थे। जिससे यहां कचरा नहीं फैले। कचरा पात्र में ही कचरा डलवाया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे
मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था
बारावरदा, सीतामाता अभयारण्य में आयोजित मेले में उमड़े लोग।
बारावरदा, सीतामाता मेले में दुकान पर खरीदारी करते हुए।
को देखते हुए मेले में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। सरपंच संगीता मीणा ने बताया कि तीन राज्यों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु मेले में पहुंचे। अभयारण्य क्षेत्र होने से कई लोग यहां पर पिकनिक के लिए भी आए। सीता
माता मेले में किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो इसको लेकर भी पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई हैं। मेले में करीब एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही मंदिर सहित अधिक
आईजी एस परिमला भी पहुंची मेले में
मेले को लेकर बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमला ने भी सीतामाता मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंची बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमला भी मेला स्थल पर पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बारावरदा, सीतामाता मेले में रात को गश्त करते वन विभाग की टीम।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस के जवान तैनात किए गए है।
सीतामाता का विशेष श्रृंगार, दर्शन के लिए लगी कतारें
सीता माता के दर्शन करने के लिए कतारें लगी रही। यहां पहुंचने के लिए लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप, वहीं लोगों ने जहां जगह मिली वहीं रात्रि में जंगल में विश्राम किया
वहीं पंचायत द्वारा विचार लगाई गई थी रात्रि विश्राम के लिए कंट्रोल रूम के पास जहां श्रद्धालुओं ने रात्रि विश्राम किया
जीप आदि में बैठकर पहुंचे। लोगों ने प्राकृतिक जलस्रोतों का आनंद लिया। यहां मेले के समापन के अवसर विकास अधिकारी सत्य प्रकाश विजयवर्गीय ग्राम विकास अधिकारी जीवनलाल मीणा सुरेश गायरीपर ग्राम विकास दीपक परमार, बाबूलाल राकेश मीणा हरीश त्रिवेदी राजेश मीणा गौरव मीना मीणा, सरपंच संगीता मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। सहायक संरक्षण जख्म रेंज सोमेश्वर त्रिवेदी नाका अनूपपुर इस्माइल मोहम्मद सिंधी रमेश मीणा वनरक्षक लोग ग्यासपुर सुनील डामोर वनरक्षक नाका शिव कन्या कुमावत गयापुरसर देवगढ़ थाना अधिकारी मेडिकल टीम उपस्थित रहे।