हत्या के मामले में अभियुक्त को 24 घण्टो में किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसंल के निर्देशानुसार थानाधिकारी थाना अरनोद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रूपाघाटी गाँव में एक युवक की चाकु मारकर हत्या के मामले में अभियुक्त गोविन्द पिता भैरूलाल मीणा उम्र 32 साल निवासी रूपाघाटी को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- प्रार्थी शान्तिलाल पिता वीरजी जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी रूपाघाटी पुलिस थाना अरनोद ने दिनांक 20.05.2025 को पेश रिपोर्ट में बताया कि मेरा छोटा भाई बाबूलाल जो दिनांक 18.05.2025 की रात्रि में उसके घर पर अकेला था। उसी दौरान बाबूलाल व अभियुक्त गोविन्द के बीच हाथापाई हुई। तब गोविन्द ने बाबूलाल के पेट में धारदार चाकु घोंप दिया। जिससे मेरे भाई की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। रिपोर्ट पर थाना अरनोद पर प्रकरण संख्या 83/2025 धारा 103 (1 बीएनएस 2023 में दर्ज किया गया। थानाधिकारी अरनोद द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमा बसंल को घटना के सबंध में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल क निर्देशानुसार टीमों का गठन किया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटो में तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गोविंद को थापाघाटा चिकट के जंगल से डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त- गोविन्द पिता भैरूलाल जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी रूपाघाटी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़।