सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन ने दो सूत्री मांगों को लेकर विधायक को सोपा ज्ञापन
प्रतापगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन पीपलखूंट ने बुधवार को घाटोल विधायक नानालाल निनामा को दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में लगभग 7,000 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य कर रहे हैं और विभिन्न तरह की चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। भारत सरकार के सुझाव के अनुसार एमएलएचपी कैडर बनाकर सभी सी-एचओ को 4,800 पे ग्रेड पर नियमितीकरण करने के लिए मांग की है। संगठन द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा सीएसआर रूल्स बनाए गए हैं, जिसमे नियमितीकरण को लेकर कदम उठाने की जरूरत है। संगठन द्वारा विधायक को विधानसभा में संबंधित ज्ञापन को लेकर प्रश्न उठाने की मांग की विधायक निनामा द्वारा आश्वस्त किया की विधानसभा में प्रश्न लगाएंगे। ज्ञापन के दौरान पीपलखूंट, सुहागपुरा ब्लॉक से आए हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवम् अशोक बूज सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, सुखराम मईड़ा आदि उपस्थित रहे।