प्रतापगढ़

एएनएम को पता ही नहीं सरकार की कौन सी योजनाएं, सीएमएचओ ने दो एएनएम और, डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस किया जारी

एएनएम को पता ही नहीं सरकार की कौन सी योजनाएं, सीएमएचओ ने दो एएनएम और, डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस किया जारी

खंड क्षेत्र धमोत्तर का मामला

प्रतापगढ़। सरकार की योजनाओं को नहीं बता पाने और काम में फिसड्डी दो एएनम के ऊपर शनिवार को कार्यवाही की। सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने मौके पर ही एएनम को कारण बताओं नोटिस देकर जवाब तलब किया है। वहीं एक सप्ताह के भीतर प्रगति रिपोर्ट में सुधार नहीं होने पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
यह वाकया शनिवार को धमोत्तर खंड की समीक्षा बैठक में सामने आया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीप खराड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे
इस दौरान पाल क्षेत्र की एएनएम संगीता मीणा से मौसमी बीमारियों, ई केवाईसी एवं एनसीडी कार्यक्रम के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली। किंतु संबंधित एएनएम ना तो प्रगति की जानकारी दे पाई और ना ही योजना का नाम बता पाई। इसके बाद पाल क्षेत्र में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा में केंद्र की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप काफी कम थी। इससे नाराज सीएमएचओ ने एएनएम को तत्काल प्रभाव से जिला मुख्यालय तलब कर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए। तकरीबन यही हाल सब सेंटर चिकलाड का भी था। यहां की भी एएनएम लाजवंती खराड़ी भी विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिए गए थे वह आशा के अनुरूप नहींथे। इसी के साथ एएनएम को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं थी।
इस कारण हुई कारवाही
सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने बताया कि दोनों सेंटर की एएनएम आमजन को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रख रही थी। लापरवाही का आलम यह था कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी प्रगति 10 फ़ीसदी ही था। इससे क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा था। सीएमएचओ ने बताया कि अपने आप में घोर लापरवाही है। जबकि जिला एवं खंड स्तर से लगातार नोटिस एवं मौखिक निर्देश देने के बाद भी स्थिति नहीं सुधार रही थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की गरीब जनता के लिए संजीवनी प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में ई केवाईसी , परिवार कल्याण, टीकाकरण एवं अन्य योजनाओं में भी इन सेंटर की प्रगति रिपोर्ट काफी कम थी । उन्होंने मौके पर दोनों ही एएनएम पर कारवाही की। वही इनके इंचार्ज चिकित्सकों को भी इस संबंध में कारण बताओं नोटिस से तलब किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button