हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस

विधायक नानालाल निनामा ने तिरंगा फहराया,ली परेड की सलामी
प्रतापगढ़। पीपलखूंट में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उपखंड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम माही स्टेडियम परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि घाटोल विधायक नानालाल निनामा ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में निनामा ने क्षेत्र की जनता को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक उपखंड अधिकारी संजय चरपोटा द्वारा की गई।विशिष्ट अतिथि प्रधान नीता निनामा,पूर्व प्रधान अर्जुन लाल निनामा,सरपंच प्रभुलाल निनामा,अतिथि
नायब तहसीलदार तहसीलदार,ब्लॉक विकास अधिकारी अशोक कुमार डिंडोर, ए बीडीओ नरेंद्र तेली, सीबीइओ राजेंद्र निनामा,मीणा समाज अध्यक्ष अशोक बुझ,
बद्रीलाल टेलर,धुलजी ,प्रदीप सेठ आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम में बालक बालिकाओं ने रंगा रंग प्रस्तुतियां दी गई।इस अवसर पर विधायक नानालाल निनामा ने माही स्टेडियम ग्राउंड के सौंदर्यकरण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा करी । अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले राजकीय कार्मिक,खिलाड़ी आदि का सम्मान किया गया।