हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा की भव्य तिरंगा यात्रा आज , कार्यकर्ता तिरंगा भी वितरण करेंगे
प्रतापगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रतापगढ़ की तिरंगा यात्रा आज दोपहर 1:00 बजे बाण माता मंदिर किला परिसर से निकलेगी ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ” हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज दोपहर 1:00 बजे शहर के बाण माता मंदिर किला परिसर से तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकलेगी और सूरज पॉल गांधी चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद पूर्ण होगी यात्रा के पश्चात सूरजपोल गांधी चौराहे पर तिरंगा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित होगा । तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर यात्रा के विधानसभा प्रभारी तन्मय सोमानी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं ।
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन शामिल होंगे और राष्ट्रीय कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने का संदेश देंगे ।
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जसपाल गुर्जर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं , पदाधिकारीयों तथा जनप्रतिनिधियों से इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इस भव्य बनाने की अपील की है ।