लाइफस्टाइल

1 जनवरी से UPI पेमेंट कर खरीद सकेंगे शेयर्स

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल ₹76.83 हजार करोड़ बढ़ी, AI से लैस स्मार्ट फ्रिज लाएगी सैमसंग

कल की बड़ी खबर यूपीआई से जुड़ी रही। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 जनवरी 2024 को सेकेंडरी मार्केट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI लॉन्च करेगा। इसके बाद इन्वेस्टर्स UPI के जरिए पेमेंट करके शेयर्स खरीद सकेंगे।

वहीं, ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल करीब ₹76.83 हजार करोड़ बढ़ी है। इसके अलावा ​​​सैमसंग एक स्मार्ट फ्रिज पर काम कर रही है, जिसमें कई AI फीचर्स दिए जाएंगे।

​​​​​​कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार, 31 दिसंबर को बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. NPCI 1 जनवरी को सेकेंडरी-मार्केट के लिए UPI लॉन्च करेगा:UPI से पेमेंट कर खरीद सकेंगे शेयर्स, अभी IPO की बिडिंग में मिलती है यह सुविधा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 जनवरी 2024 को सेकेंडरी मार्केट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI लॉन्च करेगा। इसके बाद इन्वेस्टर्स UPI के जरिए पेमेंट करके शेयर्स खरीद सकेंगे।

अभी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO की बिडिंग में UPI के जरिए पेमेंट कर पाते हैं। जब IPO के लिए अप्लाय करते हैं तो उसका पैसा इन्वेस्टर्स के अकाउंट में ही ब्लॉक हो जाता है और जब शेयर्स इश्यू होते हैं तब अमाउंट डेबिट होता है।

2. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल ₹76.83 हजार करोड़ बढ़ी:गौतम अडाणी की संपत्ति ₹3.01 लाख करोड़ घटी, एलन मस्क ₹19 लाख करोड़ के पार निकले

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल 9.23 बिलियन डॉलर (करीब ₹76.83 हजार करोड़) बढ़ी है। ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, 96.3 बिलियन डॉलर (करीब 8.16 लाख करोड़) की नेटवर्थ के साथ अंबानी सबसे अमीर भारतीय और दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

वहीं, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की नेटवर्थ में इस साल 36.2 बिलियन डॉलर (करीब 3.01 लाख करोड़) की गिरावट आई है। वह 84.3 बिलियन डॉलर (करीब 7.01 लाख करोड़) की नेटवर्थ के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

3. टच-स्क्रीन और AI फीचर्स से लैस स्मार्ट फ्रिज लाएगी सैमसंग:फूड खराब होने से पहले भेजेगा नोटिफिकेशन, आपके पसंद की डिश भी बताएगा

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग एक स्मार्ट फ्रिज पर काम कर रही है। कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए अपकमिंग इस बेस्पोक 4-डोर फ्लेक्स रेफ्रिजरेटर में कई खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जोड़ रही है। इसमें एक इंटरनल कैमरा भी दिया जाएगा।

कैमरे और AI की मदद से फ्रिज अलग-अलग फूड आइटम को आसानी से पहचान पाएगा और उसके खराब होने से पहले कनेक्ट ऐप के जरिए मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेजेगा। हालांकि, फ्रिज में अभी भी कुछ लिमिटेशंस हैं।

4. आईफोन यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे को-पायलट ऐप:माइक्रोसॉफ्ट का AI ऐप iOS यूजर्स के लिए लॉन्च, GPT-4 मॉडल का फ्री एक्सेस मिलेगा

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ऐपल के iOS यूजर्स के लिए नया को-पायलट ऐप लॉन्च किया है। यानी आईफोन और आईपैड यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे पेश किया था।

अब यह ऐपल के ऐप स्टोर पर यह नई ऐप डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल हो गई है। कोपायलट ऐप का उपयोग वही यूजर्स कर पाएंगे, जो अपने डिवाइस को iOS 15, आईपैडOS 15 या बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चला रहे हैं।

5. एथर 450 एपेक्स 6 जनवरी को लॉन्च होगा:ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल के साथ आएगा कंपनी का फास्टेस्ट ई-स्कूटर, ओला S1 प्रो को देगा टक्कर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर एथर एनर्जी अपना फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘450 एपेक्स’ 6 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने आज (30 दिसंबर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इसकी घोषणा की।

इस ऑफिशियल पोस्ट में एथर ने ई-स्कूटर के ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल शोकेज किया है। कंपनी ने ई-स्कूटर की बुकिंग 19 दिसंबर से शुरू कर दी थी। कस्टमर्स 2,500 रुपए की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी अगले साल मार्च में शुरू होने की उम्मीद है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button