‘होम वोटिंग‘ दे रही है सुगम एवं समावेशी मतदान को बढ़ावा

वरिष्ठ एवं विशेष योग्यजन मतदाता कर रहे है निर्बाध रूप से सम्मान पूर्वक मतदान
पोलिंग पार्टियों ने पात्र मतदाताओं के घर पहुंचकर करवाया मतदान
पोते ने जताया आभार जब 93 वर्षीय दादी ने होम वोटिंग से किया मतदान
प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में 85 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। जिले में 14 अप्रैल, रविवार से होम वोटिंग द्वारा मतदान का कार्य शुरू हो गया है। इस प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर 85 प्लस आयुवर्ग के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से बैलेट पेपर के जरिए वोट डलवाया गया है। जिले में रविवार को मतदान दलों द्वारा घर-घर पहुंच कर पात्र मतदाताओं को मतदान करवाया गया एवं मतदाताओं ने पूर्ण उत्साह के साथ होम वोटिंग का लाभ उठाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया ने बताया कि होम वोटिंग के लिए मतदान दलों द्वारा प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर वोट एकत्रित करने हेतु धरियावद विधानसभा क्षेत्र में 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक और प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक भ्रमण तक किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाताओं से बैलेट पेपर के जरिए वोट डलवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए अस्थाई बूथ बनाकर मतदाताओं को उनके बैलेट पेपर देकर वोट डलवाये जा रहे हैं और वोट डालने के बाद मौके पर ही बैलेट पेपर को मतपेटी में डाला जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिये मतदान दल जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के उनके घर तक पहुंचे। यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई।
होम वोटिंग पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण आयोजित कर किया रवाना
इसी क्रम में रविवार को होम वोटिंग करवाने वाली पोलिंग पार्टियों का अंतिम प्रशिक्षण आयोजित किया जाकर उन्हें मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव के संकल्प के अनुसार होम वोटर द्वारा मतदान किए जाने की प्रक्रिया को गोपनीय रखने हेतु मतदान दल के अधिकारियों को प्रशिक्षण में मतदाता द्वारा लिफाफों को स्वयं बंद करने एवं मतपेटी में डाले जाने की प्रक्रिया पर पूर्ण रूप से अमल करने के लिए कहा गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को पोल प्रोसेस के अलावा मतदान से जुड़ी सामग्री लेने और वापस जमा करवाने तथा होम वोटिंग की एसओपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
93 वर्षीया चम्पाबाई ने होम वोटिंग से किया मतदान
धरियावद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पायरा निवासी 93 वर्षीया चम्पाबाई ने होम वोटिंग से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। जिस पर उनके पोते ने कहा कि मेरी दादी जैसे अन्य वरिष्ठ मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा मतदान करने को आसान कर देती है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग का धन्यवाद। इसी के साथ ही जिले की ग्राम पंचायत केसरियावद निवासी देवली व 94 वर्षीय वालिया जी, ग्राम पंचायत पालखण्डेल निवासी गोबली सहित अन्य होम वोटिंग पात्र मतदाताआंे ने भी मतदान किया। अन्य होम वोटर ने भी निर्वाचन आयोग की इस पहल की मुक्त कंठो से सराहना की।