होम वोटिंग द्वारा लोकतंत्र के त्यौहार में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता

प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत बुधवार को होम वोटिंग द्वारा पात्र बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के त्यौहार में भागीदार बनते हुए अपने-अपने घरों से मतदान किया और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गई इस सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।
हीरिया और हूरजी ने होम वोटिंग के लिए जताया आभार
बुजुर्ग मतदाता हीरिया और हूरजी ने होम वोटिंग के माध्यम से अपना मतदान किया। हीरिया ने मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे जैसे बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की तरफ से होम वोटिंग की सुविधा के रूप में तोहफा मिला है। जिसके लिए मैं दिल से भारत निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करता हूं।
दिव्यांग मतदाता केसरीमल ने घर बैठे किया मतदान
धरियावद निवासी दिव्यांग मतदाता केसरीमल ने सुगम तरीके से होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया। मतदान करने के पश्चात् प्रसन्न होते हुए उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की इस मानवीय पहल से आज मैं अपने मताधिकार का उपयोग कर पाया हूं। होम वोटिंग की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बेहतरीन बताते हुए उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदान दल द्वारा पूर्ण गोपनीयता का ध्यान रखा गया।