01 किलो 650 ग्राम एमडी सहित एमडी बनाने में प्रयुक्त 03 किलो 330 ग्राम क्रिस्टल पाउडर और 01 किलो सफेद पाउडर जब्त

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 161 जिंदा कारतुस मय पिस्टल और 02 बारा बोर बंदुक को जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
01 किलो 650 ग्राम एमडी सहित एमडी बनाने में प्रयुक्त 03 किलो 330 ग्राम क्रिस्टल पाउडर और 01 किलो सफेद पाउडर जब्त
जब्त एमडी और एमडी बनाने में प्रयुक्त पाउडर की अनुमानित कीमत 05 करोड़
बिना नबंरी मोटरसाईकिल को किया जब्त
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन में थानाधिकारी थाना अरनोद हजारीलाल पु०नि० के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा 161 जिदां कारतुस एक अवैध पिस्टल और 02 बारा बोर बंदुक तथा 01 किलो 650 ग्राम एमडी सहित एमडी बनाने में प्रयुक्त 03 किलो 330 ग्राम क्रिस्टल पाउडर और 01 किलो सफेद पाउडर को जब्त कर एक अभियुक्त फरदीन खान पिता रउफ उर्फ भय्यु लाला जाति पठान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी नोंगावा पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभकिया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 06.04.2025 को थानाधिकारी मय जाप्ते द्वारा थाना अरनोद सर्कल में गश्त की जा रही थी। दौरान गश्त मुखबीर के जरिये सुचना मिली कि फरदीन खां, नदीम खां, शेरदील उर्फ ददु पिता रउफ उर्फ भय्यु लाला पठान निवासी नौगावा के नागदेडा रास्ते पर स्थित खेत पर बने मुर्गीफॉर्म पर अवैध मादक पदार्थ रखकर मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य करते है। मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने से थानाधिकारी अरनोद द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर की सुचना के अनुसार नागदेडा रास्ते पर फरदीन खां के खेत पर बने मुर्गीफार्म के पास पहुंचे। जहां पर एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया जिसने अपना नाम फरदीन खान पिता रउफ उर्फ भय्यु लाला जाति पठान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी नौगावा पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा मुर्गीफॉर्म की तलाशी लेने पर मुर्गीफॉर्म से एक पुरानी एक नाल बाराबोर और एक दो नाल बाराबोर बन्दूक व बाराबोर के 56 जिंदा कारतूस मिले। पास ही एक बिना नम्बरी हीरो सुपर स्पलेण्डर कम्पनी की मोटरसाईकिल मिली तथा एक पुरानी देशी पिस्टल मय मैगजीन, 5 राउण्ड 7.65 एमएम, एक छोटी वाली मैगजीन, 100 जिंदा राउण्ड 22 एमएम, चार इलेक्ट्रॉनिक कांटे, 07 पॉलीथीन की थैलीयों में 01 किलो 650 ग्राम एमडी तथा 03 अन्य थैलियों में एमडी बनाने में सहायक 03 किलो 350 ग्राम सफेद क्रिस्टल पाउण्डर तथा 01 किलोग्राम सफेद पाउडर भरा हुआ मिला। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जब्त किया जाकर अभियुक्त फरदीन खान पिता रउफ उर्फ भय्यु लाला जाति पठान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी नोंगावा पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया। थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त- फरदीन खान पिता रउफ उर्फ भय्यु लाला जाति पठान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी नोंगावा पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ।