
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में थानाधिकारी थाना छोटीसादडी प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गश्त के दौरान अभियुक्त बुद्धद्वाराम पिता मांगीलाल विश्नोई उम्र 36 साल निवासी हमीर नगर फिंच थाना लुणी जिला जोधपुर के कब्जे से 02 किलो 25 ग्राम अफीम को जब्त कर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना दिनांक 23.04.2025 को थाना इंचार्ज निर्भयसिंह मय जाप्ते द्वारा थाना सर्कल में गश्त की जा रही थी। दौरान गश्त बरखेडा से पहले पहुंचने पर एक व्यक्ति रामजानकी मंदिर के पास लगे बोर्ड के पास अपनी पीठ पर पिटठु बैग लटकाये खडा हुआ नजर आया, जो पुलिस वाहन को आता हुआ देखकर रामजानकी मंदिर के पास अंधेरे में छिप गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा रात्री के समय वहा खडे होने और पुलिस वाहन को देखकर अंधेरे में छिपने का कारण पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। पुलिस टीम द्वारा उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम बुद्वाराम पिता मांगीलाल विश्नोई उम्र 36 साल निवासी हमीर नगर फिंच थाना लुणी जिला जोधपुर बताया। पुलिस टीम को संदिग्ध लगने पर व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जेशुदा बैग से 02 किलो 25 ग्राम अफीम मिली। थानाधिकारी छोटीसादडी द्वारा इस सबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अफीम को जब्त कर अभियुक्त बुद्धाराम को गिरफ्तार किया गया। थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त- बुद्वाराम पिता मांगीलाल विश्नोई उम्र 36 साल निवासी हमीर नगर फिंच थाना लुणी जिला जोधपुर।