04 माह पूर्व विद्यालय में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

04 माह पूर्व विद्यालय में हुई चोरी के मामले का खुलासा
कर मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में लुट, चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर वांछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी थाना सालमगढ भानुप्रतापसिह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 4 माह पूर्व विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा कर अभियुक्त कमलेश पिता मकना उर्फ आशाराम मीणा निवासी मौरूण्डी को किया गिरफ्तार।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी शान्तिलाल पिता हुकिया जाति डामोर मीणा उम्र 34 साल निवासी दुधियातालाब थाना सालमगढ हाल अध्यापक रा.उ.प्रा. विद्यालय मोरूण्डी थाना सालमगढ ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15-16.12.2024 की रात्री में रा.उ.प्रा. विद्यालय मोरूण्डी मे अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कमरो का ताला तोडकर विद्यालय की एलईडी एंव रिसीवर, बच्चे के भोजन बनाने के बर्तन और 90 किलो गेहु को चोरी करके ले गये। रिपोर्ट पर थाना सालमगढ पर प्रकरण संख्या 06/2025 धारा 305 (ई), 331 (4) बी.एन.एस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाहीः थानाधिकारी सालमगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक
विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया जाकर थाना सर्कल में अज्ञात मुल्जिमानों व पूर्व में चोरी की घटना करने वाले व्यक्तियों की तलाश की गयी। पुलिस टीम द्वारा पुर्व में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में वांछित मुख्य अभियुक्त की तलाश की गयी। मुखबीर की आसुचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कमलेश पिता मकना उर्फ आशाराम जी जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी मौरूण्डी थाना सालमगढ को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। अभियुक्त कमलेश को गिरफ्तार कर प्रकरण का माल मशरूका की बरामदगी के प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त: कमलेश पिता मकना उर्फ आशाराम जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी मौरुण्डी थाना सालमगढ प्रतापगढ़।