सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने कि जनसुनवाई

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने जनसुनवाई कर जनता के अभाव अभियोग सुन उनका मौके पर ही निराकरण करवाया
प्रतापगढ़। प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने आज सर्किट हाउस में जनसुनवाई के माध्यम से जनता के अभाव अभियोग सुन कर उनका निराकरण करवाया ।
एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया एवं भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने आज सर्किट हाउस में जनसुनवाई के माध्यम से जिले के आम नागरिकों की समस्याओं एवं उनके अभाव अभियोग को सुना तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।
सहकारिता मंत्री दक ने जिले के अधिकारियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए कार्य करने हेतु निर्देश दिए ।
जनसुनवाई के दौरान सहकारिता मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत , बारावरदा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह देवगढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज मीणा , जिला उपाध्यक्ष बगदीराम पाटीदार, जिला सोशल मीडिया संयोजक निशिल छोरिया , वरिष्ठ नेता गणपत लाल सुथार, रमेश गुर्जर खटाना , महामंत्री नरेंद्र लबाना , विमल लबाना, श्याम लबाना, पवन पाटीदार कुलमीपुरा , दिलखुश गायरी कोलवी सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।