12.10 ग्राम अवैध एमडी व 10 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

12.10 ग्राम अवैध एमडी व 10 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत परबत सिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा पुनि० एवं उ.नि कमलचंद मीणा की टीम द्वारा दिनांक 28.03.2025 को अभियुक्त गोविन्द से 12.10 ग्राम अवैध एमडी व 10 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 28.03.2025 को थानाधिकारी दीपक बंजारा पुनि० एवं उ.नि कमलचंद मीणा की टीम अरनोद रोड की तरफ गश्त कर रही थी। कि दौहराने गश्त सिद्धी विनायक कांलोनी पहुंचे कि एक लडका कांलोनी के अंदर से आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस जाप्ता को देखकर वापस जाने लगा जिस पर शंका होने से उक्त लडके को घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम गोविन्द सिह पिता लक्ष्मण सिह राठौड राजपुत निवासी कच्ची बस्ती प्रतापगढ हाल सिद्धीविनायक कॉलानी नाकोडा नगर प्रतापगढ होना बताया। जिसको पुलिस जाप्ता को देखकर वापस मुडकर जाने के बारे में पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया व घबराने लगा। जिस पर उक्त गोविन्दसिंह की तलाशी ली तो पहने हुए पजामें की जेब से दो प्लास्टिक की पोलीथीन थैलियां मिली जिस पर दोनों थैलियों को खोलकर देखा तो एक थैली के अंदर 12.10 ग्राम अवैध एमडी व दुसरी थैली के अंदर 10 ग्राम अवैध अफीम होना पाया गया। थानाधिकारी प्रतापगढ द्वारा उक्त घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार उक्त दोनों थैलीया में अवैध एमडी व अफीम होने से जब्त कर अभियुक्त गोविन्द सिह पिता लक्ष्मण सिह राठौड राजपुत को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 140/2025 धारा 8/18, 22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त: 01. गोविन्द सिंह पिता लक्ष्मण सिंह राठौड राजपुत उम्र 25 साल निवासी कच्ची बस्ती प्रतापगढ हाल सिद्धीविनायक कॉलानी नाकोडा नगर प्रतापगढ।