पहली बार विधायक बने हेमंत मीणा बने मंत्री
भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में मिली जगह, पिता भी रह चुके हैं मंत्री

राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद मंत्रिमंडल का गठन हुआ। इस दौरान राज भवन में विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। प्रतापगढ़ से पहले बार विधायक बने हेमंत मीणा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीना मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद समर्थकों में खाता उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
प्रतापगढ़ विधानसभा में आने वाले गांव अंबा माता में पूर्व जनजाति मंत्री नंदलाल मीणा और सुमित्रा के घर में 1980 को जन्मे हेमंत मीणा बीए पास है। उनके पिता प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 30 साल से चुनाव जीते हैं। 2018 में कांग्रेस के रामलाल मीणा ने हेमंत मीना को चुनाव हराया था।
हेमंत मीणा राजनीति में 2013 से अपने पिता के साथ सक्रिय हुए और धीरे-धीरे चुनावी सभा और बैठकों में जाने लगे। 2017 से हेमंत मीणा चुनाव प्रचार में जुटे 18 में इन्हें हार का सामना करना पड़ा। मगर 2023 में हेमंत मीणा ने 25 हजार वोटों से जीत हासिल की।