14 लाख 7 हजार 960 रूपये की साईबर ठगी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

14 लाख 7 हजार 960 रूपये की साईबर ठगी में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार साईबर ठगी/धोखाधडी के प्रकरणो में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत परबत सिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी साईबर पुलिस थाना जिला प्रतापगढ हरिसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.05.2025 को प्रकरण संख्या 01/2024 धारा 420.120बी भादस एवं 66 डी आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र कटारा निवासी भाटपुर थाना सदर जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया गया।
घटना दिनांक 12.01.2024 को प्रार्थिया ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट दी कि अज्ञात मुलजिमान द्वारा व्हाट्सएप पर +62857-1046-1626 नम्बर से मैसेज कर प्रार्थिया से सम्पर्क कर पार्ट टाइम@फुल टाइम नौकरी के बारे में बता कर एक टास्क देना शुरू किया। जिसमे उन्होने कुछ साइट विजिट कर हॉटल व रिसॉर्ट को रेटिंग देने को कहा। उन्होंने मुझे वही गूगल पर रेटिंग ओक्काईक टास्क देना शुरू किया फिर कुछ मर्चेंट टास्क के तहत उन्होंने मुझे 1000 रु जमा कराने को कहा व कुछ ट्रेसिंग जैसी साइट पर आईडी&@ए&फाल्गुन 8677 साथ बात करने को कहा 1000 जमा करवाने पर उन्होंने 1300 मुझे ट्रांसफर किये फिर मेने वह रेटिंग वाला टास्क पुरा किया और फिर 5000 जमा करवायें। मर्चेंट टास्क के तहत 7800 रिटर्न खाते में आये फिर उन्होंने 7000 जमा करवाये और उनका मिसगाइडेंस शुरू हो गया ओर मुझे लालच में फंसाकर अलग-अलग कर के कुल 1407960 रूपये खाते में डलवाकर मुझ प्रार्थिया के साथ साईबर धोखाधडी की। उक्त मामले में प्रकरण संख्या 01/2024 धारा 420,120बी भादस एवं 66 डी आईटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम द्वारा कार्यवाहीः घटना कि गंभीरता को देखते हुए दिनांक 12.01.2024 को
प्रकरण दर्ज कर। पीडिता के खाते से ट्रांसफर की गई राशि जिन खातो में गयी मुल्जिमानो के उन खातो को साईबर पुलिस पोर्टल (1930) पर शिकायत दर्ज कर खाते फ्रीज करवाये एवं ठगी की हुई राशि 14 लाख 7 हजार 960 रूपये में से 9 लाख 49 हजार 889 रूपये पीडिता के खाते में रिफण्ड करवाये गये। प्रकरण मे पूर्व में भी 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया है। उक्त वांछित अभियुक्त के संबंध में थानाधिकारी साइबर थाना द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार टीम का गठन कर गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र कटारा निवासी भाटपुर थाना सदर जिला डूंगरपुर को दिनांक 09.05.2025 को गिरफ्तार किया गया एंव अन्य आरोपियो की तलाश जारी।