15 लाख रू कीमत के 55 गुमशुदा मोबाइल जिला पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही से बरामद मोबाइल प्रार्थियो को लौटाये

प्रतापगढ़। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान एंटीवायरस के तहत महानिरीक्षक पुलिस बांसवाडा रेंज बांसवाडा के निर्देशन में प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के सुपरविजन में साईबर सैल और जिला पुलिस प्रतापगढ के थानाधिकारियों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लगभग 15 लाख रूपयें कीमत के 55 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर पुनः उनके मालिकों को लौटाये गये। भारत सरकार द्वारा गुमशुदा मोबाइल को ट्रैक करने के लिये बनाये गये सीईआईआर पोर्टल की तकनीकी सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल बरामद कर प्रार्थियो को लौटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट पर साईबर सेल और जिला पुलिस प्रतापगढ के थानाधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 55 गुमशुदा मोबाइल बरामद किये। मोबाइल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाया गया तथा मोबाइल सुपुर्द किये गये। थाना प्रतापगढ से 27 मोबाइल साईबर पुलिस थाना से 13, थाना छोटीसादडी से 03, थाना देवगढ से 03, थाना रठांजना से 02, थाना हथुनिया से 03, थाना धमोतर से 02, थाना सालमगढ से 02 मोबाईल बरामद किये गये। इस दौरान वृत्ताधिकारी वृत प्रतापगढ हेरंभ जोशी एंव थानाधिकारी थाना प्रतापगढ तेजकरण चारण एंव साईबर सेल स्टाफ उपस्थित रहे। इसमें प्रतापगढ पुलिस द्वारा आमजन को राहत दिलाने का प्रयास लगातार जारी है। इस कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। पुलिस के इस कार्य की आमजन ने प्रशंसा की है।