153 बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार दवा पिलाई

प्रतापगढ़। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रतापगढ़ स्थित आंचल प्रसूता केंद्र पर शुक्रवार को एक दिवसीय निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 153 बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार दवा पिलाई गई। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुमार शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं डॉ. मनीषा मीणा प्रभारी आंचल प्रसूता केंद्र, नर्सिंग स्टाफ, सोमेश्वर निनामा, कला मीणा, प्रतिभा जोशी, परिचारक अरुण कुमार व्यास इत्यादि चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा। स्वर्ण प्राशन में ब्राह्मी, मधु, घृत सहित कई स्वास्थ्यवर्धक औषधि शामिल है, जो बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और उनका हर मौसम में स्वास्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण होती है। आगामी स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ दिलाने हेतु सभी अभिभावको से आयुर्वेदिक विभाग ने अपील की है।