2.990 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त
जब्त अफीम की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये

2.990 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त अफीम की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये
2.990 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त जब्त अफीम की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में दीपक कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना रंठाजना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही विवरणः- दिनाक 03.05.2025 को थानाधिकारी दीपक कुमार उ.नि थाना रठांजना मय जाप्ता हल्का गश्त हैतु थाने से रवाना हो बरखेडा की तरफ जा रहे थे। कि रोड किनारे एक हुण्डई ओरा कार खडी नजर आई जिसके चालक का नाम पता पुछा तो देवेन्द्र साहु पिता अतरसिह साहु उम्र 27 साल निवासी 256 प्रीत नगर बस्ती छौला मार्ग सब्जी मण्डी के सामने भोपाल पुलिस थाना छौला जिला भौपाल मध्यप्रदेश होना बताया। संदिग्ध होने से कार को चैक किया गया तो चैकिंग के दोरान हुण्डई ओरा कार की डिग्गी में रखे बिस्तर में छिपाकर रखी हुई 02 किलो 990 ग्राम अफीम मिली। उक्त संबंध में थानाधिकारी रठांजना द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अवैध अफीम को जब्त कर अभियुक्त देवेन्द्र साहु के विरूध अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का अपराध होना पाया जाने से गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई ओरा कार को जब्त किया गया। प्रकरण में अग्रीम अनुसधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी- 1. देवेन्द्र साहु पिता अतरसिह साहु उम्र 27 साल निवासी 256 प्रीत नगर बस्ती छौला मार्ग सब्जी मण्डी के सामने भोपाल पुलिस थाना छौला जिला भौपाल मध्यप्रदेश।