Today's News
बिना लायल्टी के अवैध गिट्टी परिवहन करते एक डंपर जब्त सिंगोली तहसीलदार बी के मकवाना ने की प्रभावी कार्रवाई।
क्रेशर मालिकों में मचा हड़कंप..
सिंगोली।जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गिट्टी का अवैध परिवहन करते तहसीलदार ने जप्त किया डंपर ,सिंगोली क्षेत्र में हो रहे बिना रॉयल्टी के अवैध रूप से परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रभारी तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना ने एक डंपर को जप्त कर पुलिस थाना सिंगोली की सुपुर्दगी में दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर प्रभारी तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना ने क्षेत्र में अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते एक डंपर क्रमांक आरजे 09 GE 2197 को जप्त कर पुलिस थाना सिंगोली की सुपुर्दगी में दिया है। क्षेत्र में हो रहे अवैध परिवहन को लेकर आगे भी कार्यवाही चलती रहेगी।