Today's News

डिवाईन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में मनाया गया प्री-बर्थडे–सेलिब्रेशन।

सिंगोली-नगर की अग्रणीय संस्था डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में आज प्री-बर्थडे–सेलिब्रेशन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l जिन बच्चों का जन्मदिवस ग्रीष्मकालीन अवकाश के मध्य आता है,उन सभी बच्चों को केक खिलाकर फोटो सेशन किया गया l लगभग 30 बच्चों का जन्मदिवस एक साथ मनाया गया l बच्चों के लिए यह स्वर्णिम पल है, जो उन्हें सदैव याद रहेगा l इस अवसर पर संस्था प्रधान निर्मल मेहता, प्राचार्य सुनील नागोरी, जसराज शर्मा,गिरीराज सोनी, मुरली धाकड़,चंचल सेन और सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button