अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिशु आहार कक्ष का उदघाटन कार्यकम

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा एक मार्चसे दिनांक 12 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार महिलाओं को गरिमापूर्ण एवम् सुलभ स्थान मुहिया कराने के उद्देश्य से शहर में 2 जगह पर यथा बस स्टेण्ड एवम् कृषिमण्डी रोड़ स्थित परा बालाजी मंदिर के पास बने शिशु आहार कक्ष बनाये गये है। दोनो कक्षों का उद्घाटन शनिवार को जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, नगर परिषद् सभापति रामकन्या गुर्जर, ज्योति खोईवाल एवं स्नेहलता शर्मा द्वारा किया गया। इन शिशु आहार कक्ष का इस्तेमाल महिलाएं आपातकाल स्थिति में उपयोग कर सकेंगी जहां उनकी निजता को देखते हुए स्तनपान हेतु उचित स्थान मिल सकेगा। बस स्टैंड स्थित बेबी फिडिंग रूम में दो कक्ष बनाए गए है वही कृषिमण्डी रोड़ स्थित परा बालाजी मंदिर के पास बेबी फिडिंग रूम में एक कक्ष बनाया गया है। शिशु आहार कक्षों को आकर्षित बनाते हुए उनमें माताओ के लिए उचित जानकारी प्रदर्शित करते हुए चित्र एवं बच्चों के लिए खिलौनो की व्यवस्था कि गई है।
जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने प्रतापगढ़ की जनता से अपील कि की महिलाओं के लिए इन उपयोगी कक्षो का यथोचित उपयोग करे तथा इनकी सफाई एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें ताकि कक्षो का उद्देश्य पूरा हो सकें। शिशु आहार कक्ष का उद्घाटन करने पहुंची जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने बस स्टेण्ड पर मौजूद दिव्यांग को देखकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के माध्यम से तत्काल दिव्यांग को व्हील चेयर दिलवायी गई।