प्रतापगढ़
9 बहनों के इकलौते भाई के परिवार का सहारा बने ट्राइबल एंप्लॉय फेडरेशन व आदिवासी परिवार

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत जवाहर नगर में विगत दिनांक 14 फरवरी 2024 को माड़वी में सड़क दुर्घटना में रामचन्द्र s/o लालजी कलासुआ का 9 बहनों का इकलौता भाई का सड़क हादसे में निधन हो गया जिसमे ग्राम पंचायत जवाहर नगर के ट्राइबल एंप्लॉय फेडरेशन (आदिवासी कर्मचारी संघ) और मन्नारे रामचन्द्र
के मित्रो के सहयोग से कुल राशि (42920 रुपए) 42 हजार नौ सौ बीस रुपए इकठ्ठे करके मन्नारे के पिता और परिवार की उपस्थिति में राशि सौपी गई।