फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करवाने के मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़।जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत ऋषिकेश मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्योराजमल मीना उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ भगवानलाल पुनि० की टीम द्वारा थाना प्रतापगढ के प्रकरण संख्या 456/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादस में वांछित अभियुक्त बाबू पिता नागु आयु 58 साल जाति बरमुंडा थाना नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस
टीम द्वारा दिनांक 06.01.2024 को थाना प्रतापगढ पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 456/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादस में वांछित अभियुक्त बाबू पिता नागु आयु 58 साल जाति बरमुंडा थाना नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में पूर्व में अभियुक्त उदयलाल पिता धन्नालाल बंजारा आयु निवासी नयाखेडा कचनारा थाना हथुनिया व गोपाल पिता फकरु लोहार निवासी कचनारा हाल हनी विहार प्रतापगढ को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- बाबू पिता नागु आयु 58 साल जाति बरमुंडा थाना नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश।