Today's Newsदेशप्रतापगढ़राजस्थानलाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए गांव गांव पहुंच रही है संकल्प यात्रा – कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा

 

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के समस्त गांवों में प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़ते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के समस्त शिविरों में मौजूद ग्रामवासियों से लाईव संवाद करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से वंचित रहें पात्र करोड़ो लोगों का योजनाओं से जुड़ना अभुतपूर्व है। अब यह यात्रा भरोसे की यात्रा बन चुकी है तथा हर व्यक्ति की उम्मीदों की गारंटी बन चुकी है।
इस अवसर पर सुहागपुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मोटा मायंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाभार्थी संवाद लाइव कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री राजस्व विभाग एवं उपनिवेशन विभाग राजस्थान सरकार हेमंत मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए गांव-गांव पहुंच रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा।
उन्होंने कहा कि सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि अंतिम पायदान तक बैठा पात्र व्यक्ति भी किसी भी जन कल्याणकारी योजना से किसी भी स्थिति में वंचित न रहंे और इसीलिए यह विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में ग्राम वासियों से भी अनुरोध है कि वह घर में ना बैठे रहंे और जागरूक होकर शिविर में पहुंचें तथा हर विभाग के काउंटर पर जाकर योजनाओं की पूरी जानकारी ले और जिस योजना से वह पात्र होने के बावजूद वंचित है, उसमें तत्परता से पंजीयन करवायें।
कैबिनेट मंत्री मीणा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि शिविर में पहुंचा कोई भी व्यक्ति इधर-उधर ना भटकंे तथा सभी अधिकारी और कर्मचारी हर व्यक्ति को सहयोग करते हुए नियम अनुसार लाभान्वित करवायें।
कैबिनेट मंत्री मीणा ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वे फसल कटाई के पश्चात शुरू होने वाले महात्मा गांधी नरेगा कार्यों के प्रस्ताव विकास को आधार मानकर प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी भेदभाव और राजनीति के तत्परता से बनवाएं ताकि गांव के लोगों को रोजगार के लिए कहीं ओर पलायन नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि राहत योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पं. दिनदयाल अन्त्योदय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में नव नियुक्त जिला कलक्टर अंजलि राजोरिया ने विस्तार पूर्वक समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाबंद किया कि वे मौके पर ही पात्र लोगों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिविर में सरल भाषा में योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान करें। साथ ही प्रत्येक काउंटर पर विभागीय योजनाओं की सरल भाषा में व्यापक प्रचार प्रसार सामग्री भी उपलब्ध हो। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में ई केवाईसी करवाने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी पूर्ण लाभ लेने हेतु पंजीयन करने का अनुरोध किया। उन्होंने बैंक अधिकारियों को बायो मेट्रिक मशीन मौका स्थल पर रखते हुए पंजीयन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामवासियों से जागरूक होकर हेल्थ स्क्रिनिंग करवाने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगांे को शिविर में पहुंचकर लाभान्वित होने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कैबिनेट मंत्री राजस्व विभाग हेमंत मीणा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ढोलढमाको के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।
कैबिनेट मंत्री मीणा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का पूजन कर स्वागत किया। साथ ही दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधान प्रतापगढ़ रमेश मीणा, प्रधान सुहागपुरा भरत पारगी, सरपंच मोटामायंगा शांतिलाल मीणा, समाजसेवी अमित नागर, सरपंच वीरपुर श्यामलाल मीणा, सरपंच साखथली रामलाल मीणा, सरपंच पाडलिया रामचंद्र मीणा, पंचायत समिति सदस्य शांतिलाल डाबी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुहागपुरा धर्मवीर मीणा, प्रतापगढ़ पूर्व प्रधान कारीबाई मीणा, अरनोद पूर्व प्रधान सुमन मीणा, पंचायत समिति सदस्य अनीता मीणा, पूर्व सरपंच मोटीखेडी रामलाल मीणा, पूर्व उपसरपंच कन्हैयालाल मीणा, तलैया सरपंच श्याम लाल मीणा, पूर्व सरपंच कचौटिया रणजीत मीणा, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश मीणा, समाजसेवी बाबूलाल डांगी, ईश्वर, मोटीखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि नरूलाल मीणा, वार्ड पंच मुकेश मीणा, बिलडी वाले बाबूलाल, समाजसेवी विपुल जैन, हीरालाल भगत, छगनलाल, रेखा सहित समस्त गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा का साफा पहनकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर समस्त मंचासीन अतिथिगण का साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित-
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री मीणा, नवनियुक्त जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया तथा समस्त अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अंजलि राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया गया।
जिला कलेक्टर ने काउंटरों का किया निरीक्षण-
नवनियुक्त जिला कलक्टर अंजलि राजोरिया ने शिविर में लगे समस्त विभागीय काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से संपादित गतिविधियों की जानकारी ली तथा योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए बड़े फ्लेक्स और बैनर लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नेनो युरिया डेमोस्ट्रेशन की पूर्ण जानकारी लेते हुए जैविक खेती के लिए भी जैविक खाद उपलब्ध के सैंपल रखने के निर्देश भी दिए। उन्हांेने जैविक खेती को लेकर खाद बनाने की जानकारी के निर्देश भी दिए।
यहां आयोजित हुए शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को धमोत्तर पंचायत समिति की पाल व माडकला, धरियावद ब्लॉक की शिवपुरी व केसरियावद, दलोट पंचायत समिति की उठेल व बांसलाई एवं सुहागपुरा पंचायत समिति की सुहागपुरा व मोटामायंगा में शिविरों का आयोजन हुआ।
मंगलवार को यहां लगेंगे कैंप, यहां पहुंचेगी वैन-
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीना ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 9 जनवरी, मंगलवार को धमोत्तर पंचायत समिति की चिकलाड़ व खूंटगढ़, धरियावद ब्लॉक की परवरिया साग व दांतलिया, दलोट पंचायत समिति की बोरदिया व निनोर एवं सुहागपुरा पंचायत समिति की वीरपुर व पटेलिया तथा 10 जनवरी को धमोत्तर पंचायत समिति की जोलर व मगरी, धरियावद ब्लॉक की बिलड़ीया व भोजपुर, दलोट पंचायत समिति की लुहारखली व आम्बीरामा एवं सुहागपुरा पंचायत समिति की सेमलिया व मोटीखेड़ी में शिविरों का आयोजन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button