14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की ली शपथ
प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय परिसर में गुरुवार को 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतापगढ़ एवं धरियावद विधासभा क्षेत्र से पांच-पांच बीएलओ को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया और साथ ही विधानसभा आमचुनाव 2023 में चुनावी गतिविधियों के सुचारू सम्पादन के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले नौ व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में मतदाता का क्या महत्व है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी मतदाता बने, सशक्त, सजग, सुरक्षित एवं जागरूकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मतदाताओं से आव्हान करते हुए कहा कि वे बिना किसी भय या प्रलोभन अथवा किसी के प्रभाव में आए बिना अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस आपके सशक्तीकरण का दिवस है अपने युवा होने का जश्न मनाते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को सफल बनायें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौर ने मतदान के महत्त्व के बारे में बताकर सभी का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम संचालन गोकुल सिंह कानावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय की तहसीलदार दिशा गाँधी, राधेश्याम मीणा, चेतन कुमार नागदा व नरेश कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
नव मतदाताओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को किया सम्मानित
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजोरिया ने नव मतदाताओं को माल्यार्पण कर और बैच लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लाइव वेबकास्टिंग के प्रभारी एसीपी अभिषेक मीणा, निर्वाचन स्टोर के देवेंद्र सिंह राजावत, सहायक लेखाधिकारी दया वत्सल शर्मा, डाकमत पत्र प्रकोष्ठ के कमलेश भारद्वाज, वरिष्ठ सहायक शंकरलाल धाकड़ यूडीसी, बूथ लेवल अधिकारी हीरालाल खटीक, सी विजिल प्रकोष्ठ के सोहेल खान, टोल फ्री 1950 के पंकज जैन व निर्वाचन स्टोर के मनोहर लाल टेलर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र बूथ लेवल अधिकारी शेरसिंह चौहान, शंकर लाल मीणा, बक्शी लाल मीणा, राजेंद्र सिंह राठौड़, अजय कुमार गिरधर और धरियावद विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ रणछोड़ कटारा, निरसार मीणा, शक्तिसिंह राजपूत, नारूलाल मीणा, गेबीलाल दरोगा को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।