बायो मेडिकल वेस्ट मेनेजमेेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के प्रकरण संख्या 180/2021 मुकुल कुमार बनाम स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश एवं अन्य में पारित आदेश 23 जनवरी की अनुपालना में गुरुवार को दिपेश कुमार मेघवाल, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता, क्षेत्रीय कार्यालय, चित्तौडगढ, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय सभागार प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. ओ.पी. दायमा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मुरारी बंसल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. नरेश कुमावत, हर्शिता जैन, यंग इन्टर्न, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, चितौडगढ, शरद तम्बोली, प्रभारी मैसर्स इन विजन इन्वायरों प्रा.लि., उदयपुर एवं अन्य अधिकारीयों ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगणोे को दिपेश कुमार मेघवाल, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट मेेनेजमेंट नियम, 2016 के बारे में अवगत कराया। बैठक के पश्चात् दिपेश कुमार मेघवाल, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता एवं डॉ. ओ.पी. दायमा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया जहां पर अस्पताल में एस.टी.पी. का कार्य निर्माणाधीन पाया गया जिस पर अस्पताल प्रभारी डॉ. ओ.पी. दायमा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने अवगत करवाया की इसकी निविदा स्वास्थ्य विभाग में प्रक्रियाधीन है। दिपेश कुमार मेघवाल, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता द्वारा कचरा संग्रहण प्रणाली को दुरस्त करने की हिदायत दी गई।