वन विभाग व आपदा प्रबंधन टीम द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर नीलगाय को बिना मुंडेर के कुवै से बाहर निकाल

वन विभाग व आपदा प्रबंधन टीम द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर नीलगाय को बिना मुंडेर के कुवै से बाहर निकाल
प्रतापगढ़। दिनांक 19 मार्च को प्रातः 7:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गांव देवद में एक बिना मुंडेर के कुवे में दो नीलगाय गिर गई है जिसके रेस्क्यू के लिए उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत के निर्देशानुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप सिंह गॉड के निर्देशन में वन विभाग की टीम द्वारा उपकरणों के साथ गांव देवद में रेस्क्यू के लिए रवाना होकर मौके पर 8 घंटे की कड़ी मशक्कत कर नीलगाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिसमे मौके पर वन विभाग के वनपाल नाका प्रतापगढ़ प्रभारी दीपक मीणा, सहायक वनपाल लक्ष्मण मीणा,वनरक्षक अनुपम जाटव,गोविंद परमार,गौतम लाल गायरी,व आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा इंचार्ज उमेश कुमार रैदास, महेश मीणा, ईश्वर मीणा उपस्थित रहे।